निखिल दुबे की रिपोर्ट -देवघर/उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने झारखण्ड ऊर्जा ऋण माफी योजना के तहत समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ का रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार ब्याज माफी योजना को लेकर जागरूक रथ को रवाना किया गया है। जिन उपभोक्ताओं का बिल अधिक है वह अपना बिजली बिल विभाग से सम्पर्क ब्याज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके तहत बिजली उपभोक्ता एक मुश्त राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस हो गया है वह उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और जो भी बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कट गया है वह भी सूद माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसे ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम) का नाम दिया गया है। 31 दिसंबर तक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर जुर्माना (ब्याज) की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। राशि का भुगतान किस्तों में भी किया जा सकता है।ऐसे में ऊर्जा रथ गावों में जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देगा, ताकि इसका लाभ ग्रामीण व शहरी घरेलू उपभोक्ता ले सकते हैं।