शिक्षक संघ के आंदोलन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है. आज कई जिलों के तमाम शिक्षक विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक दिन एक साथ तीन पत्र जारी किये. इसमें प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही गई है.
दरअसल, आज बीजेपी अनुदेशकों की कई समस्याओं को लेकर पटना के गांधी मैदान में जुटी. मार्च में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ विभिन्न शिक्षक संघों के नेता भी शामिल होने वाले थे, लेकिन इस मार्च से ठीक पहले जारी पत्र से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. बुधवार को प्रशिक्षण शाखा के साधन का.
यह पत्र शाखा के अपर प्रधान सचिव केके पाठक के माध्यम से जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि 11 जुलाई को पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरे पत्र में छुट्टी को अगले एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का आदेश दिया गया है. जबकि पत्रांक 0.33 में कहा गया है कि 13 जुलाई को जिले के महाविद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.
जिले के सभी कॉलेजों में अनुदेशकों की उपस्थिति की जांच की जा सकेगी. अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को निलंबित किया जा सकता है. साथ ही उन पर कार्रवाई के लिए योजना निर्माण इकाई को भी पत्र लिखना होगा. इसके साथ ही अन्य लोगों को भड़काने वाले शिक्षकों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
प्रशिक्षण शाखा द्वारा जारी किए गए तीन पत्रों पर नजर डालें…