कौशलेन्द्र पाण्डेय /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय चल रहे सुनवाई कार्यक्रम में आज सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव तथा सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसुरी के द्वारा जनहित तथा जनसरोकार के मुद्दे पर पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं और आमजनों से प्राप्त लिखित जनसमस्याओं का तत्काल समाधान तथा कार्रवाई के लिए टेलीफोन तथा लिखित में संबंधित विभाग तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि पैक्स की सदस्यता के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के सभी जिलों में सब्जी यूनियन को बढ़ावा दिया जा रहा है। अनाजों को रखने के लिए पैक्स गोदामों के निर्माण हेतु लगातार कार्य जारी है।इन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार किसानों के बेहतरी तथा इनको लाभ पहुंचाने के लिए पैक्सों की मजबूती के साथ-साथ इनके निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है साथ ही सब्जी यूनियन तथा अन्य तरह से किसानों को सहकारिता विभाग लाभान्वित करने के लिए संकल्पों के साथ सहकारिता क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तथा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किसान और किसानों के हित में विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं।दूसरी ओर सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसुरी ने कहा कि आईटी सेक्टर में महागठबंधन सरकार क्रांतिकारी कदम उठायी है और इसके लिए लगातार आईटी पोर्टल, आईटी पार्क, आईटी हब, आईटी टावर के साथ आईटी सेक्टर के मजबूती के लिए संकल्पित है। इन कार्यों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तथा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी विशेष तौर पर आईटी सेक्टर की मजबूती के लिए अपने स्तर से ध्यान दे रहे हैं और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।इस अवसर पर प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं को दोनो मंत्री के समक्ष रखा और उनके निराकरण और समाधान की दिशा में अपने स्तर से मंत्री द्वय ने सुनवाई और कार्रवाई की। इन्होंने आगे बताया कि 12 सितम्बर, 2023 दिन मंगलवार को सुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल तथा प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित थे।