पटना: आज महाष्टमी के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम मंदिर बिहटा के प्रांगण में अतिपिछड़ा समाज के द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल,उपाध्यक्ष संटू पटेल, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश जी, प्रदेश सचिव सुशांत पटेल ज़ी, शिवराज कुमार समेत दर्जनों युवा नेताओं के साथ सम्मिलित हुए. पूजा का आयोजन जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद व महासचिव रोहित जी द्वारा किया गया.इस मौके पर जदयू महासचिव ने कहा कि बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम मंदिर का अपना पौराणिक महत्व है. कहा जाता है कि पांडवों का आगमन भी यहां हुआ था. मान्यता है कि इस मन्दिर में सच्चे मन से मांगी गयी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हमारी मनोकामना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास रथ की गति और तेज हो. उन्होंने बिहार के सभी जाति-धर्मों और वर्गों के लोगों के जो अथक परिश्रम किया उसका फल उन्हें अवश्य मिले और ईश्वर उन्हें और उंचे पद पर आसीन करें.इस दौरान जदयू महासचिवके नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने माता के समक्ष बिहार को ‘प्रदुषण मुक्त व हरियाली युक्त’ बिहार के निर्माण में अपना हरसंभव योगदान देने का संकल्प भी लिया.