प्रिया सिन्हा-संपादक,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा देखने व सुनने को मिला। वहीं, बीजेपी की सभी महिला सांसद राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही हैं, लेकिन अब कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार का रुख अपना लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट किया – जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ बोल रहे हैं। यही नहीं, राहुल के अलावा रणदीप सुरजेवाला ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर राहुल को सपोर्ट किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए… नॉर्थ ईस्ट में आग लगाने के लिए, अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए इस भाषण के लिए..’ ट्वीट के अलावा भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे।
दूसरी ओर रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर पर लिखा कि – ‘मोदी जी, देश में फैली अराजकता से ध्यान बांटने के लिए आप खुद ही संसद नहीं चलने दे रहे हैं…जान लें, देश की बेटियां. रेप-मनमानी के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही चाहती हैं… रेप इन इंडिया मंजूर नहीं और इस बारे में खुद का बयान सुनिए, अगर ये सही नहीं है तो खुद माफी मांगिए’…
बताते चलें कि रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी का जो पुराना वीडियो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने कहा है, ‘आए दिन दिल्ली से बलात्कार की घटनाओं के समाचार आते हैं, दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया… दिल्ली को जिस तरह रेप कैपिटल बना दिया है, उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है। आपके पास मां-बहनों की सुरक्षा के लिए ना कोई योजना है, ना दम है और ना आप इसके लिए कुछ कर रहे हैं’। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झारखण्ड की रैली में मोदी सरकार की मेक इन इण्डिया पर निशाना साधा था और तब ही उन्होंने इसकी तुलना ‘रेप इन इण्डिया’ से कर दी थी।