बेनीपुर -मनरेगा कार्यालय में जीविका दीदियों को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जीविका दीदियों द्वारा की गई मास्क की आपूर्ति का भुगतान 80,000 रुपया का चेक द्वारा किया गया ।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी से 4000 मास्क आपूर्ति हेतु कार्यादेश प्राप्त हुआ था। रामजानकी जीविका महिला ग्रामसंगठन मकरमपुर, मिथिला जीविका महिला ग्रामसंगठन पोहद्दी एवं संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन पोहद्दी की दीदियों द्वारा मनरेगा मजदूरों के लिए 4000 (चार हजार ) हस्तनिर्मित कॉटन डबल लेयर वॉशेबल मास्क की आपूर्ति की गई है। जिसका कुल मूल्य 20 रुपये प्रति मास्क की दर से 80000 रुपये हुआ।
मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,लेखापाल दिनेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार झा, सामुदायिक समन्वयक विष्णु देव पासवान,स्वेतांक कुमार ,जीविका दीदी सुनीता देवी,कंचन देवी ,चांदनी देवी ,फूल देवी अन्नपूर्णा, गुंजन,पूजा एवं लालबाबू आदि उपस्थित थे।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा