रिपोर्ट – कुलदीप त्रिपाठी
अतर्रा (बांदा)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद से जिले में शुरू हुआ अन्ना गौवंश की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले सीएम के हाथों गुड़ चना न खाने वाले बछड़े की मौत के बाद कस्बे में संचालित नगर पालिका के पशु आश्रय केंद्र में दर्जनभर गायों व बछड़ों की मौत हो गई। नगर पालिका व प्रशासनिक अधिकारी दर्जन भर गायों की मौत के मामले में लीपापोती का प्रयास कर ही रहे थे, की फिर से सात अन्य गायों ने गौशाला में दम तोड़ दिया। लगातार हो रही गायों की मौत के बाद प्रशासनिक अफसर हरकत में आए और पशु आश्रय केंद्र के प्रभारी को सस्पेंड करने के साथ ही पांच संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई। हालांकि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर कस्बे में चर्चा का बाजार गरम है।
नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्र में गुरुवार को दर्जन भर गायों की मौत से जहां सनसनी फैल गई, वहीं फिर से सात गायों की मौत से प्रशासन के हाथ पांव फूले।