नई दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
आखिर केजरीवाल सरकार को अपना वादा याद आ ही गया। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पुरानी चुनावी घोषणाओं पर धीरे-धीरे काम शुरु कर दिया है। हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में सफर फ्री कर दिया था। इसी क्रम को आगे बढाते हुए दिल्ली के लोगों को अब एक नया तोहफा मिलने जा रहा है। अब दिल्लीवासी कई इलाकों में फ्री इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे। दिल्ली में आज से फ्री वाईफाई की शुरुआत होने जा रही है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईटीओ पर एक साथ 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद हर हफ्ते लगभग 500 वाईफाई हॉटस्पॉट की शुरुआत होगी। पहले चरण में 3000 हॉटस्पॉट लगेंगे। 3 महीनों में पूरी दिल्ली में कुल 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जाएगें। हर दिन हर यूजर को 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान फ्री वाई-फाई देने का वायदा किया था।