लुधियाना, शशिकांत /संवाददाता
आज पूरे पंजाब के लोगों और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा लुधियाना में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़, आशा कुमारी, परनीत कौर, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और अन्य नेता इस मार्च में शामिल हुए।
मार्च के दौरान कैप्टन ने कहा कि किसी भी हालत में नगरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) पंजाब में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के 16 राज्य इसके खिलाफ हैं और पंजाब भी उनके साथ है। वहीं कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने बीजेपी की ओर से लाए गए कानूनों को गलत ठहराते हुए इसे सविधान पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हर मोर्चे पर इसका विरोध कर रही है। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के ख्रिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पंजाब कांग्रेस के मार्च को लेकर बाजार खाली करवा दिए गये थे । पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदाेबस्त किए । चंडीगढ़ से लेकर दरेसी तक सड़कों पर लगने वाली गाड़ियों को हटवा दिया था।शिअद के यूथ अकाली नेता गुरदीप गोशा समेत दूसरे अकाली नेताओं ने इस पर अापत्ति जाहिर करते हुए, इसे धक्काशाही करार दिया है।