पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् और राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर शंभूनाथ सीकरीया ने प्राकृतिक औषधियों के मिश्रण से स्वयं हर्बल सेनेटाइजर का निर्माण कर आज निःशुल्क बंजरिया प्रखण्ड, रेड क्राॅस, नर्सिग होम के अलाव जिले में कोरोना के पुष्टि होने के पश्चात ठेला हाॅकर से प्रत्येक घर डोर-टू-डोर 01 लीटर निशुल्क सेनेटाईजर का वितरण 28 तारीख से किया जा रहा है। अभी तक नकच्छेद टोला से मेल रोड होते हुए सदर अस्पताल, पुलिस लाईन तक 28 तारीख को एवं आज व्यवहार न्यायालय परिसर तथा समाहरणालय परिसर में सभी कर्मचारियों को निःशंुल्क वितरण किया गया। यह क्रम जब तक चलता रहेगा शहर के प्रत्येक घर 38वों वार्ड को आपूत्ति नही हो जाये। उसके बाद पंचायत स्तर पर यह कवायद शुरू किया जायेगा।
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शंभू नाथ सिकरिया ने जडी़- बूटियों से हर्बल सेनेटाइजर का निर्माण कर पहले जिला मुख्यालय मोतिहारी को सेनेटाइज कराया और ग्रामीण क्षेत्रों को सेनेटाइज कराया जा चुका है। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल के मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेल खण्ड तथा नरकटियागंज- समस्तीपुर रेल खण्ड के सभी स्टेशनों को सेनेटाइज कराया गया है। रेलवे के सेनेटाजेशन का यह काम श्री सिकरिया ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के अनुरोध पर कराया गया। पूछे जाने पर श्री सिकरिया ने बताया कि विपत्ति की इस घड़ी में मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि अभी तक तीस हजार लीटर से अधिक सेनेटाइजर का निर्माण कर समाज के उपयोग के लिए मुफ्त वितरण कराया जा चुका है और अभी जारी है।
राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता