कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /दिल्ली से लालू ने किया ऐलान-नरेंद्र मोदी को मूली की तरह उखाड़ फेकेंगे, लालू ने आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन से नारा दिया कहा-कमर तोड़ महंगाई है..जब से भाजपा आई है.नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय आरजेडी का राष्ट्रीय खुला अधिवेशन संपन्न हो गया। जिसमें लालू प्रसाद यादव को 12वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिल्ली से ऐलान किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार को मूली तरह से उखाड़ फेकेंगे। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल एक साथ आयें। एक अम्ब्रेला के नीचे आए जो दल साथ नहीं आयेंगे उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।लालू ने कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसी हालत हो गयी है। भाजपा के राज में हमको गलतफहमी नहीं रहना है। देश के लोकतंत्र और संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। देश में आरएसएस के संविधान को लागू किया जा रहा है। लालू ने बीजेपी का मतलब लोगों को बताया। कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कमर तोड़ महंगाई है जब से भाजपा आई है।आगे लालू यह भी कहते हैं कि भाजपा के राज में तानाशाही का आलम है। आज देशभर में एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। इसी के लिए दिल्ली में अधिवेशन बुलाया गया था हम फिर अलग-अलग राज्यों में भी अधिवेशन बुलाएंगे और नरेंद्र मोदी की सरकार को मुरई के तरह उखाड़कर फेंक देंगे.उन्होंने कहा कि सभी साथी और कार्यकर्ता लोग एक होकर रहे एकता में बहुत बल होता है। एकता के इस बल पर ही देश में मजबूती ला सकते हैं। देश में बेरोजगारी और महंगाई का आलम है। देश से मोदी सरकार को हटाना ही होगा तभी देश में एकता बना रहेगा। सभी दलों को अम्ब्रेला के नीचे आना पड़ेगा जो दल नहीं आएगा उसे देश और देश की जनता माफ नहीं करेगी। यूपी के पूर्व सीएम नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कल स्वास्थ्य जांच कराने के लिए वे सिंगापुर जा रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में तेजस्वी यादव होंगे।