भरतपुर, 21 जनवरी । सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप स्वर्ग संस्था भरतपुर व भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सीडबी) जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में भरतपुर जिले में उद्यमिता विकास निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बलवीर सिंह प्रबंधक स्वर्ग संस्था ने बताया उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के अंतर्गत भरतपुर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर का 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा इस निशुल्क प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को स्वरोजगार करने के लिए एनयूएलएल स्टैंड अप इंडिया इंदिरा शक्ति योजना आदि के बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसलिए भरतपुर जिले के बेरोजगार युवक युक्तियां 23 जनवरी 2020 तक सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप के कार्यालय हीरादास चौराहा बस स्टैंड डिपो के सामने अपना पंजीयन कराएं
कौशलेन्द्र पाण्डेय