भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में आज एक युवती हो गई जेबकटी का शिकार। जेबकतरे युवती के बैग से ले उड़े 40 हजार रुपये। कविता नामक युवती अपने परिजन को दिखाने आई थी अस्पताल। मामले का रोचक पहलू यह भी है कि युवती को पता ही नही था कि घर से जिस बैग को लेकर चली है वह उसमें रखे है 40 हजार रुपये। बेटी के घर से बैग लेकर अस्पताल चले जाने के बाद जब मा फूलवती को चला पता कि बेटी ले गई है रुपयों बाले बैग को तो बो दौड़ी हुई पहुची अस्पताल लेकिन तब तक बैग से 40 हजार रुपये हो चुके थे पार। पुलिस पहुची मोके पर। नही लगा अभी कोई सुराग। बेटी की शादी में लिए कर्ज की रकम लौटाने के लिए माँ ने रख रखे थे अपने लाल रंग के बटुए में 40 हजार और ये वटुआ रखा था बैग में।
