प्रिया सिन्हा, दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर देशद्रोह के मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
वहीं, जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र में पीएचडी के छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं।
दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त राजेश देव का कहना है कि – “हमने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है…” पुलिस ने बिहार निवासी शरजील इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था और उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे भी मारे गए।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने यह साफ कह दिया है कि इस सिलसिले में 25 जनवरी को FIR दर्ज किया गया था और इसी के साथ दो वीडियो भी वायरल हुए थे। जामिया वाला वीडियो 13 दिसंबर का है जबकि अलीगढ़ वाला वीडियो 16 जनवरी का है। भाषण की टोन राजद्रोह वाली थी, इसीलिए पुलिस ने राजद्रोह की धारा 124ए और 153ए के तहत केस दर्ज किया हुआ है।
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने आगे यह भी बताया कि शरजील को 25 फरवरी को फूलवारी शरीफ में देखा गया था… फिर क्या पुलिस की टीम तुरंत 26 जनवरी को पटना पहुंच गई और बिहार पुलिस के सहयोग से छापेमारी को अंजाम दिया और बस शरजील को हिरासत में ले लिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद शरजील को अब दिल्ली लाया जाएगा।