नियोजित शिक्षको का मोतिहारी में जल सत्याग्रह
सरोज मिश्रा ‘अजित’ मोतिहारी, पूर्वी चंपारण ।
नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक नेता प्रमोद यादव के नेतृत्व में समान काम के बदले समान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया तथा नीतीश सरकार के विरुद्ध नारे लगाएं। कल हड़ताल का 27 वा दिन था उसके बावजूद भी सरकार नियोजित शिक्षकों के किसी भी शर्तों को मानने से इंकार कर रही है। नियोजित शिक्षक भी अपनी मांग पर डटे हुए हैं और वह सरकार से जब तक अपनी मांग पूरी ना करा ले हड़ताल समाप्त ना करने का मन बना चुके हैं। बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के किसी भी मांग को असंवैधानिक मान रही है, और उनके हड़ताल के तरीके समय को गलत मान रही है।सरकार का कहना है कि यह शिक्षक अपने मन की कर रहे हैं और बिहार सरकार के काम को बाधित कर रहे हैं। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कल नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक नेता प्रमोद यादव के नेतृत्व मे समान काम के बदले समान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जल सत्याग्रह किया तथा नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाए ।