धीरेन्द्र वर्मा -कन्याकुमारी से ग्राउंड रिपोर्ट / “महात्मा गांधी मंडपम “से “भारत जोड़ो यात्रा” की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों की बात नहीं सुनती. राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर संस्थान पर हमला किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी समझती है कि भारत को धर्म भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ा जा सकता है. देश तोड़ने की खिलाफ की गई साजिश के विरुद्ध हम भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस पूरी यात्रा के दौरान देश के लोगों को एकजुट करेंगे ताकि देश को मजबूत बनाया जा सके. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और लोगों की बात सुनेंगे. राहुल गांधी ने अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी को भी किया याद. राहुल गांधी ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर फैल रहा है नफरत. राहुल गांधी ने कहा की यह संग्राम विभाजन करी तत्वों को पराजित करने तक जारी रहेगा. 35 सौ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी यह यात्रा. 12 राज्यों 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी यात्रा. राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का मकसद देश को एकजुट करना है.