डब्ल्यूएचओ ने इस महामारी के फैलने के 100 दिन बीत जाने के बाद भी बहुत धीमा कदम से आगे बढ़ रहा है. WHO के महानिदेशक का चुनाव सभी देशो के वोट से होता है और इस महानिदेशक ने चीन के वोट से चुनाव जीता. ताइवान ने कोरोना को लेकर देर से कदम उठाने ताइवान सरकार पर निजी हमले को लेकर सख्त रुख अख्तियार करते WHO से माफ़ी की मांग किया.
अमेरिका के राष्ट्पति ट्रम्प और इजराइल ने भी WHO के विरोध मे सहयोग राशि की भारी कटौती करने का मन बना चूका है.
वही टेड्रोस ने भगवान की दुहाई देते हूए विश्व के राष्ट्र अध्यक्ष से इस महामारी पर राजनीती नहीं करने का आग्रह किया. और अपील की की पूरा विश्व एकजुट होकर इस महामारी से लड़ कर कोरोना हराया जाय.
बहुत ही गंभीर विषय है की चीन ने इस महामारी को वुहान से बाहर नहीं निकलने दिया और पूरा विश्व मानवता बचाने के लिये कोरोना से लड़ रहा है.
आज चीन को विश्व के मानवता को बचाने के लिये आगे आकर मानवता के लिये कार्य करना चाहिए.
ओहि अमेरिका के राष्ट्पति ट्रम्प को लोग मज़ाक मे लेने का काम करते है लेकिन आज राष्ट्रपति ट्रम्प बहुत ही मजबूती से अमेरिका मे अमेरिकन के लिये लड़ रहे है. कंट्री इनसाइड न्यूज अमेरिका के आम जन से अपील करता है की इस विपदा की घड़ी मे कंट्री इनसाइड न्युज समूह और पूरा भारत आपके साथ खड़ा है,
अमेरिका के राष्ट्पति ट्रम्प का नारा है, अमेरिकी फस्ट, मुझे पूरा भरोसा है की ट्रम्प का ये सपना फस्ट होगा और अमेरिका जीतेगा.
कौशलेन्द्र पाण्डेय /संपादक