कोरोना वायरस के भारत मे फैलने के बाद सरकार ने इस बिमारी से बचाव के लिये तुरंत लॉकडाउन करने का फ़ैसला किया। लॉकडाउन शुरू होते ही इस बात को लेकर मंथन शुरू हो गया था कि आखिर स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई कैसे होगी। इसे लेकर कई विकल्प भी सामने थे। सबसे आसान और प्रभावी विकल्प के रूप में ऑनलाइन पढ़ाई सामने थी, जिसे सभी संस्थानों ने हाथो-हाथ लिया है। अभी बिहार समेत पुरे देश में अधिकतर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। टीचर्स घर बैठे क्लासेज ले रहे हैं, तो बच्चे भी घर से ही क्लास अटेंड कर रहे हैं। वही बिहार के मधेपुरा के एक स्कूल, बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ” चमेली देवी सरस्वती शिशु मन्दिर, बिहारीगंज (मधेपुरा) मे तीस मार्च से ही ऑनलाईन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के कारण हुई लॉक डाउन में प्राप्ति निर्देशानुसार स्थानीय प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु ऑनलाइन शिक्षण का काम प्रारंभ किया। प्रधानाचार्य दिनेश झा ने बताया कि इस कार्य में हमारे विद्यालय के उन्नीस आचार्य ऑनलाइन शिक्षण का कार्य यूट्यूब चैनल, PDF, PPT, WHATSAPP, ZOOM APP के माध्यम से बच्चों को लाभांवित कर रहे हैं इस कार्य में भैया-बहन (विद्यार्थी) के साथ-साथ अभिभावकों के भी काफी सहयोग प्राप्त हो रहे हैं। प्रधानाचार्य आचार्य के साथ एवं भैया- बहनों के साथ कॉन्फ्रेंस कर समस्या समाधान तथा परामर्श भी करते हैं। मजे की बात यह है कि इस नवीन पद्धति मे शिक्षण से आनंद मिलता है। और समय कैसे बीत रहा है, इसका भी एहसास नहीं हो रहा है।
निखिल दुबे,