पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिला स्तर पर भी प्रवक्ता मनोनीत किये गये हैं । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार
पश्चिमी चंपारण के मो0 सादिक, एवं राघवेंद्र पाठक , बगहा के सुशील कुमार यादव , पूर्वी चंपारण के प्रो0 जगदीश विद्रोही , गोपालगंज के मो0 नसीम आलम अंसारी एवं राकेश यादव , सीवान के उमेश कुमार , सारण के हरेलाल यादव
, वैशाली के बिन्दशेखर प्रसाद यादव
, मुजफ्फरपुर के वसीम अहमद मुन्ना , मुजफ्फरपुर महानगर के मो0 शहनवाज एकबाल
, शिवहर के प्रेम शंकर पटेल
, मधुबनी के रंजीत राय
, दरभंगा के अमित कुमार सहनी
, दरभंगा महानगर के रंजीत यादव
, समस्तीपुर के भिखारी लाल प्रसाद सिंह एवं
श्री सौरभ चैधरी , बेगूसराय के श्याम प्रसाद दास , बेगूसराय महानगर के पवन गांधी, अधिवक्ता
, सुपौल के दिनेश प्रसाद यादव
, सहरसा के अमरेन्द्र यादव
, मधेपुरा के डाॅ0 वेद प्रकाष
अररिया के जगदीष झा उर्फ गुड्डू एवं संतोष झा
, किशनगंज के देवेन यादव
एवं श्री अब्दुल गनी , पूर्णियां के आलोक राज , पूर्णियां महानगर के मो0 के आर हासमी , कटिहार के मनोहर प्रसाद यादव , भागलपुर के अर्जून शर्मा एवं प्रवीण यादव
, भागलपुर महानगर के नीरज कुमार
, बांका के प्रमोद राउत , मुंगेर के बमबम राय , मुंगेर महानगर के शिव शर्मा , खगड़िया के प्रो0 इन्द्र भूषण कुषवाहा एवं धनंजय यादव , शेखपुरा के सागर यादव , जमुई के अमर भगत श्री अयोध्या राम , नालंदा के दीपक कुमार , बिहार शरीफ नगर के मो0 रासीद अनवर, बाढ़ के मिथिलेश कुमार यादव, पटना के मृत्युंजय यादव, पटना महानगर के डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार ,भोजपुर के अनंत सिंह, अधिवक्ता , बक्सर के विनोद कुमार यादव , रोहतास के सर्वजीत सिंह खालसा एवं राजीव रंजन सिंह , कैमूर के पंकज कुमार , औरंगाबाद के डाॅ0 रमेश यादव एवं उदय भारती , जहानाबाद के शषिरंजन उर्फ पप्पू एवं मनोज यादव , अरवल के मनोज पासवान , गया के आकाश पासवान उर्फ भंटा एवं गोपाल कृष्ण उर्फ जुगनू , गया महानगर के राजेश कुमार , नवादा के नंद किषोर वाजपेयी , नवगछिया के विश्वास झा को प्रवक्ता बनाया गया है ।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर