आरा – युवा जिला अध्यक्ष रालोसपा भोजपुर रोहित कुशवाहा ने बिजली में हो रही कटौती व लो बोल्टेज के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से जगदीशपुर के जनता परेशान हैं ,फोन करने पर फोन रिसीव नही करते है लोग थोड़ा सा भी बारिश हो जाता है तो दो घंटे के लिये बिजली चली जाती है ।शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है ,जब बच्चों को पढ़ने का टाइम होता है
उसी समय लाइन काट दिया जाता है । बिजली भी आती है तो लो वोल्टेज से लोगों को जीना इस गर्मी में दुश्वार हो जा रहा है. रोज का यही हाल है इससे लोग ऊब चुके है ,लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है अगर यही हाल बिजली विभाग के कर्मचारियों का रहा तो लोग रोड पर उतरने पर मजबूर हो जायेंगे और लोगो का गुस्से का सामना करना पड़ सकता है बिजली विभाग के कर्मचारियों का ।। अफ़सोस होता है सोच कर की जिस जिले का सांसद ऊर्जा मंत्री हो वहाँ की बिजली बेवस्था का इतनी घटिया सिस्टम है और मंत्री जी इस पर कोई संज्ञान नहीं लेते । माननिय मंत्री जी जब से चुनाव जीत कर गये है तब से दिल्ली में ही आराम कर रहे है भोजपुर के जनता को अपना चेहरा भी नहीं दिखाये है , मै माननिय मंत्री जी से माँग करता हूँ कि भोजपुर के बिजली बिभाग के लचर बेवस्था पर थोड़ा ध्यान दीजिये । गाँव के बिजली उपभोक्ता मोहन कुशवाहा ,धनेश्वर कुशवाहा ,नागेंद्र सिंह ,बिकाश मौर्य इंद्रजीत साह रितेश कुशवाहा इत्यादि लोगों ने आरा सांसद महोदय से मांग किया है कि जल्द जगदीशपुर मैं बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाएं नहीं तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन सुनिश्चित होगा।
ब्यूरो, बिहार / झारखंड