लुधियाना: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह आज लुधियाना के ढंडारी खुर्द पहुचे जहा पर उन्होने इलाका वासियो को आने वाले परेशानियों के बारे मे जाना।
वही ढंडारी खुर्द, दुर्गा कॉलोनी के लोगो को रेलवे द्वारा पटरी के साथ रेल विभाग द्वारा दीवार खड़ा करने की वजह से मेन रोड पर जाने मे हो रही परेशानियों से इलाका वासियो ने सांसद को अवगत कराया।
सांसद डॉ.अमर सिंह ने कहा पटरियो से जीटी रोड पर जाने के लिए अंडरपास पुल बनने से इलाका वासियो को जी.टी रोड जाने मे सावधानी होगी और सभी समस्याओ से निजात मिलेगा।
इस मौके पर डॉ.अमर सिंह के साथ कांग्रेस के वार्ड इंचार्ज रेशम गरचा, दर्शन मान, सुरेन्द्र, चरण, मनीष यादव, संजय पंडित, दुधनाथ यादव, मुहमद शहजाद, शमीम अंसारी, उपेन्द्र ठीकेदार मौजूद रहे।
शशिकंत मिश्रा.