भारत अवसरों की भूमि के तौर पर उभर रहा है-PM मोदी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया आडियाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत दुनियाभर के लिए अवसरों की भूमि बनकर उभरा है. हाल के समय में ग्लोबल इकॉनमी दक्षता और परिस्थितियों को अनुकूल बनान के लिए काम करती रही है. लेकिन इस सबके बीच हम सबसे बड़ी बात भूल गए. वह ये कि बाहरी झटकों के खिलाफ दोबारा कैसे खड़ा हुआ जाए. भारत ने आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत कर एक समृद्ध दुनिया और मजबूत देश की तरफ कदम बढ़ाए हैं. और इसके लिए हम आपकी पार्टनरशिप का इंतजार कर रहे हैं.इससे पहले इंडिया आयडियाज सम्मेलनमें अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर उन्हें गहरा दुख है. पोम्पियो ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी एक खतरा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा, विशेष तौर पर दवाओं के क्षेत्र में. भारत के पास मौका है कि वह चीन से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को अपने यहां आकर्षित करे और चीनी कंपनियों पर अपनी निर्भरता को कम करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत की सुरक्षा के मसले पर हमेशा समर्थन दिया है.
पुष्कर की रिपोर्ट.