राजद ज़िला उपाध्यक्ष जमाल अतहर रूमी की मौत के बाद मृतक परिजन से मिलने पहुंचे तेजस्वी. सिंहवाड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह राजद ज़िला उपाध्यक्ष जमाल अतहर रूमी की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान 19 जुलाई की रात हो गई थी। मौत के बाद परिजनो ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, दरभंगा के जिलाधिकारी से जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय जाँच टीम गठित कर 3 दिनों के अंदर जांच समर्पित करने का आदेश दिया था।वही इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लगी, तो वे सिमरी थाना क्षेत्र के वृद्धिपुर गांव पहुंचकर मृतक परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घटना की जानकारी ली। वही घटना की जानकारी लेते हुए तेजस्वी यादव ने दरभंगा के वरीय अधिकारी से बात करते हुए, इस मामले की न्यायिक जाँच की है। वही मृतक के परिजन ने कहा की मो रूमी फेफरे की बीमारी पहले से थी और साँस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर हमलोगो उनको डीएमसीएच भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें कोरोना आईसीयू एडमिट करते हमलोगो को आईसीयू के बाहर जाकर वेटिंग रूम में बैठेने को कहा।वही मृतक के परिजन ने लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा की हमलोग आईसीयू के वेटिंग रूम में बैठे थे की अचानक मृतक मो.रूमी के चिल्लाने की आवाज़ आई तो, हमलोग वहाँ दौड़कर गए तो देखा कि उनके मुँह पर लगा ऑक्सिजन हटा हुआ है और वो अंतिम साँस ले रहे है और थोड़े ही देर में उनकी मौत हो गई। जिसपे हमलोगो ने इलाज में लारवाही का आरोप लगाया तो, वहां पर उपस्थित डॉक्टर व अन्य स्वस्थ कर्मियों के द्वारा हमलोगो के साथ मारपीट की गई।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा