कोरोना वायरस वैक्सीन का इंतजार कर रहे भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. दावा है कि अगले 90 दिनों के अंदर भारत को कोरोना का टीका कोविशील्ड मिलने के पूरे-पूरे चांस बन गए हैं. यह बात खुद सीरम इंस्टिट्यूट के अधिकारी ने कही है. इतना ही नहीं, आप कीमत की टेंशन भी छोड़ दीजिए क्योंकि यह फ्री लगाया जाएगा. हालांकि, ऐसे दावों को सीरम इंस्टिट्यूट ने अभी गलत बताया है. रविवार दोपहर को एक सफाई में कहा गया है कि अभी सिर्फ सरकार ने उन्हें दवा बनाने और उसे जमा करके रखने की इजाजत दी है, ताकि भविष्य में उसका इस्तेमाल हो सके.ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका इस कोविशील्ड टीके को बना रहे हैं. भारत में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के टीके को दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है. सायरस पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ही ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के इस टीके का प्रोडक्शन का काम देख रही है. भारत में अभी कोरोनावायरस केसों की संख्या 30 लाख पार हो चुकी है. इसमें से 22 लाख लोग ठीक हो चुके हैं वहीं अभी 7 लाख से ज्यादा ऐक्टिव मरीज हैं. कोरोना से भारत में करीब 57 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
निखिल की रिपोर्ट.