प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 दिसंबर, 2020 को इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को संबोधित कर पूरे देश में 5 जी (5G) तकनीक को समय पर लॉन्च करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने साफ कहा है कि यह सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आगामी प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को कैसे बेहतर बनाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ओर से किया जा रहा है और यह आयोजन आठ से दस दिसंबर, 2020 तक चलेगा।
वहीं, इन सबके बीच कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए टीका जल्द ही उपलब्ध होने की बढ़ती संभावनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मोबाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मोबाइल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अरबों डॉलर के लाभ को उनके सही लाभार्थियों तक पहुंचाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यही नहीं, कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी इस तकनीक से गरीबों और समाज के वंचित तबकों तक मदद पहुंचाने में काफी सहारा मिला है।
बताते चलें कि मोदी ने यह साफ कह दिया है कि – मोबाइल प्रौद्योगिकी की मदद से ही हम दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में आगे बढ़ेगें।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर