रंजय कुमार, संवाददाता /पूर्वी चंपारण /श्री शीर्षत कपिल अशोक ने पंचायत चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायती राजपदाधिकारीएसडीओ ,एसडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी ससमय संपन्न कराने हेतु की समीक्षा .जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएं। प्रथम चरण में 4 चार प्रखंडों के चुनाव संपन्न कराए जाएं जिलाधिकारी ने इस बाबत आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश एसडीओ, एसडीपीयो को दिया। जिलाधिकारी ने अनु मंडलवार पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षा ….फोर्स मोबिलाइजेशन का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश ।सघन गश्ती कराने ,लीकर की आवाजाही पर पर अंकुश लगाने, रास्ता जाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश…..जिलाधिकारी ने कहा है कि लीकर की आवाजाही जिस थाने /अनुमंडल से होगी उस थानेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पर भी जिम्मेवारी तय की जाएगी . वार काउंटिंग हाँल, स्ट्रांग रूम को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश.जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम से भी चुनाव कराने की संभावना है।शराब विनष्टीकरण के आदेश दे दिए जाते हैं। एस डी ओ, एस डी पी ओ समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे ।जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजना की उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा करें ।जहां भी ,जिस भी स्तर पर गड़बड़ियां हुई है । दोषी पाए गए मुखिया, वार्ड सदस्य के विरुद्ध कार्रवाई करें .जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी मुख्यालय स्तर से निर्देश आता है ।उसका अनुपालन सुनिश्चित करें ।आरडब्ल्यूडी के जेई ,एई से गली, नाली का जांच कराएं.जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को पंचायती राज विभाग के कार्यों की हर माह समीक्षा करने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कितने चरण में चुनाव कराने हैं ,कितने कर्मी लगेंगे ,उनके प्रशिक्षण ,कितने फोर्स की आवश्यकता होगी। इसका आकलन कर लेने का निर्देश दिया है ।कितने संवेदनशील ब्लॉक हैं ।उसकी सूची बना लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है .जिलाधिकारी ने पूर्व में हुए पंचायत चुनाव के बारे में भी जानकारी ली.बैठक में उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।