आज बिहार दिवस है ! आज के ही दिन वर्ष १९१२ में बंगाल से अलग कर बिहार का निर्माण किया गया था। भारत के मानचित्र बदलने वाली इस ऐतिहासिक घटना के पीछे घटित हुई महान संघर्ष कथा और उसके महानायकों को हम भूलते जा रहे हैं, जिनके अथक अविराम संघर्ष ने अंग्रेज़ी-सत्ता को बंग-भंग करने के लिए विवश किया था। महान शिक्षाविद ,समाजसेवी और इस आंदोलन के जनक डा सच्चिदानन्द सिन्हा और महान कवि-पत्रकार श्री महेश नारायण भी अब हमारी दृष्टि से ओझल होते जा रहे हैं! आज के दिन जिन महापुरुषों को सबसे पहले स्मरण किया जाना चाहिए, वे स्मृति-धारा के तट पर भी नहीं दिख रहे ! हम कहाँ जा रहे हैं?
उन महापुरुषों को श्रद्धा-तर्पण देते हुए, आप सबको बधाई देता हूँ! उन महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिनके त्याग-बलिदान और समर्पण से बिहार का गौरव-पताका सम्पूर्ण भारत में ही नहीं संसार में लहराया ! बिहार दिवस की हार्दिक बधाई!