देहरादून, निखिल दुबे : प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित शोकभा में गंगोत्री के दिवंगत विधायक गोपाल रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय रावत ने उत्तरकाशी क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किया, वह अपने आप में अनूठा है। प्रदेश सरकार उनके कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल रावत के रूप में भाजपा संगठन ने एक प्रखर विधायक और श्रेष्ठ कार्यकर्ता खो दिया है। स्वर्गीय रावत एक संघर्षशील नेता के रूप में हमेशा जनहितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी थी, जो आम कार्यकत्र्ता को नहीं होती। दिवंगत विधायक ने जोशियाड़ा पुल की मांग को विशेष रूप से प्रस्तुत करते हुए कहा था कि यह पुल उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा है। ऐसे विधायक का जाना एक हृदय विदारक घटना है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिवंगत विधायक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रावत उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय विधायक थे। कौशिक ने कहा कि स्वर्गीय रावत ने क्षेत्र के विकास को जो आधार दिया, उसे हम सब पूरा करेंगे। सभा में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, खजानदास व उमेश शर्मा काऊ आदि ने भी दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी।