मोतिहारी से पूर्व लोक सभा प्रत्यासी अनिकेत रंजन ने पिपरा विधान सभा क्षेत्र के पिपरा कल्याणपुर रोड के जर्जर हालत को देखते हुये अपनी चिंता वयक्त किया। सरकार से सडक के लिए मांग करते हुए अनिकेत ने कहा कि पिछले कई सालों से मांग के बाद रोड पास तो हुआ पर राजनीतिक फायदे के लिए पिपरा के रोड को अनाथ जैसे छोड़ दिया गया है। पिपरा क्षेत्र के जनता के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस लिए आज तंग आ कर क्षेत्र की जनता के हक़ के लिए पूर्व लोक सभा प्रत्यासी अनिकेत रंजन ने अपना प्रदर्शन करते हुये कपड़ा तक उत्तर दिया। अनिकेत रंजन ने कहा कि लॉक डाउन खत्म होते ही आंदोलन भी होगा। क्योंकि जिले में जितने भी रोड जो पूर्व में पास थे वो सब बन गए पर पिपरा के रोड पर अब तक कोई कार्य नही किया गया। स्कूल की हालत शिक्षा व्यवस्था पिपरा स्वास्थ्य सुविधा बदहाली स्थिति में है। पिपरा कल्याणपुर क्षेत्र रोड में आते जाते कमजोर रास्ते की दुर्दशा से लगभग क्षेत्र के कई जनता गिरने से घायल हो चुकी है। यह रास्ते पर गड्ढ़े मे गिरने से मौत होने की सम्भावना सबसे ज्यादा है। वही मौके पर छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह, केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, धिरज जैन, ब्रिज साह आदि उपस्थित थे ।
निखिल दुबे.