कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आइसीएमआर ने यह जानकार दी है कि देश के 60 फीसद लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन गया है। यह भी बताया है कि बच्चों की तुलना में कोरोना से ज्यादा खतरा वयस्कों को है। बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर भी आइसीएमआर ने सहमति दी है और कहा है कि बच्चों में कोरोना से संक्रमण कम होता है। इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग अगले दस दिनों में कोरोना महामारी की स्थितियाें पर ध्यान रख रहा है। स्थितियां अनुकूल बनी रहीं तो अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्कूलों को खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बच्चों के भविष्य एवं उनकी सुरक्षा के हित में फैसला लिया जाएगा।कोरोना महामारी के चलते राज्य में छह अगस्त तक आंशिक रूप से अनलाक है। इससे पहले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पहली से 10वीं कक्षाओं तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा।