सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /कोरोना के दो मामले फिर से मिल गए हैं।अगर आपको कोरोना से बचना है तो तत्काल कोरोना की वैक्सीन लगवा लीजिए। आपके लिए सरकार ने यह सुविधा दी है कि अगर स्लाट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं तो प्रमुख टीकारण केंद्र पर पहुंचकर तत्काल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उसी समय आपको कोरोना का टीका लग जाएगा। इसके साथ अगर पहले ही स्लाट बुक कराना चाहते हैं तो एक सप्ताह के लिए स्लाट पहले खोल दिया गया है।रविवार को टीकाकरण अभियान नहीं चलेगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान तेज कर दिया गया है। सीएमओ डा. राहुल सिंह ने बताया कि स्लाट एक सप्ताह के लिए खोले गए हैं। लाभार्थी सोमवार (8 नवम्बर) को सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 243, शहरी क्षेत्र के 102, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 22 टीका एक्सप्रेस, दो डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र व तीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 371 केंद्र बनाए गए हैं। सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे/नाईट स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है।यहां पर लाभार्थी आन स्पाट सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट (उपस्थित होकर) भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर आन स्पाट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। डा. सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं।उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वह केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।जनपद में जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकती हैं। महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र हेतु भी स्लाट खोले जाएंगे इसमें पंजीकृत महिला टीका लगवा सकती है, वहीं जिन नागरिकों के द्वितीय डोज़ लगवाने का समय हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करा लें।