कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति पांचवे स्थान पर. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में 22 बड़े नेताओं का आकलन किया गया. 75 फ़ीसदी रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में सबसे आगे रहे सर्वे में हर देश की उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों के अधिकारिक सरकारी स्रोतों को शामिल किया जाता है. कुछ देशों में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की भी राय ली जाती है. अमेरिका में सर्वेक्षण के समय नस्ल और जातीयता को ही महत्व दिया जाता है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किया गया.मेकिस्को के राष्ट्रपति एड्रेस मैनुअल दूसरे स्थान पर रहे. यह मंच राजनीतिक चुनाव निर्वाचित अधिकारी और मतदान के मुद्दे पर वास्तविक समय का डाटा सेवा प्रदान करता है. यह दुनिया में रोज 20000 लोगों से इंटरव्यू करता है.