धीरेन्द्र वर्मा -केरल / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत को किया देश को समर्पित, विश्व में सिर्फ 4 देशों के पास ऐसी क्षमता. INS विक्रांत नौसेना में शामिल हो गया. देश की समुद्री सरहदों की रक्षा के लिए पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत तैनात कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोचिंग में शुक्रवार को देश को समर्पित किया. विक्रांत युद्धपोत 21 वीं सदी का युद्धपोत है. इस फोटो को नौसेना के संगठन जोधपुर डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है. समुद्री सुरक्षा के लिए अहम कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बंदरगाह क्षमता पिछले 8 वर्षों में दोगुनी हो गई है. आधुनिक भारत के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचे का विकास तो हम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोच्चि में आई एन एस विक्रांत भारत के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कि दुनिया में अच्छा ऐसे देश है जो एयरक्राफ्ट बनाते हैं. भारत सातवा देश बना है. करियर एयरक्राफ्ट को बनाने में उसे कामयाबी हासिल हुई है. देश रक्षा के लिए ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है भारत.