सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट/ पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र के छह थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित 29 कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। इन कॉलोनियों के मकान डूब चुके हैं, लोग बाहर रह रहे हैं। इन मकानों की सुरक्षा के साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।वरुणा की बाढ़ में जैतपुरा, सारनाथ और लालपुर-पांडेयपुर के तटवर्ती इलाके डूबे हैं। इसी तरह गंगा की बाढ़ में भेलूपुर, लंका और रामनगर क्षेत्र के तटवर्ती इलाके प्रभावित हैं। अमूमन बाढ़ के समय खाली घर चोरों के निशाने पर होते हैं। बंद मकानों से चोर लाखों का माल पार देते हैं। भवनस्वामी को जानकारी तब होती है, जब पानी उतरता है और वह अपने मकान में पहुंचता है। लोगों की इस चिंता के मद्देनजर इस बार ऐसे मकानों की निगरानी के लिए रात में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ाने का आदेश पुलिस आयुक्त ने दिया है।