CIN /सेवानिवृत्ति वास्तव में जीवन मूल्यों की ओर प्रवृति का अवसर है। हमें अपनी सक्रियता को प्रगतिगामी दिशा में ले जाने की आवश्यकता है। यह बातें टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित विदाई-सह-सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस अवसर पर सेवा निवृत्त हुए शिक्षक डॉ. रघुवंश मणि ने कहा कि आज आपके इस सम्मान से मैं अभिभूत हूँ। आज मेरी पहचान शिक्षक के रूप में है जो मेरे लिए गौरव का विषय है। शिक्षक संघ के सचिव प्रो. श्यामल किशोर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान शिक्षक से होती है। यहां के शिक्षकों की पहचान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए रही है जिनमें से प्रो. रघुवंश मणि जी भी एक हैं। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने प्रो. रघुवंश मणि के स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। इसके पहले डॉ. शशिभूषण चौधरी ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया और उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया। शिक्षक संघ की ओर से उपहार प्रदान किया गया। टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जावेद अख्तर खान ने शिक्षक के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना कुमारी ने की। मंच का सफल संचालन डॉ. नुपूर तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद ने किया। आई.क्यू.ए.सी. की संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. रूपम ने प्रो. रघुवंश मणि के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे हमलोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। इस अवसर पर प्रो. हेमलता सिंह, प्रो. अंजलि प्रसाद, प्रो. विजय कुमार, डॉ. धर्मराज राम, डॉ. मुकुन्द, डॉ. प्रीति, डॉ. नूतन, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. उषा किरण, डॉ. विनय भूषण, डॉ. द्रोपदी सिंह, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. विनोद कुमार राय, प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. रामदास एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में श्री मनोज कुमार, श्री आलोक कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री तुमुल आंनद, श्री मृत्युजंय कुमार एवं पूर्व छात्र अध्यक्ष अंकित तिवारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।