शिप्रा की रिपोर्ट /झरिया के ऐतिहासिक राजा तलाव में धनबाद नगर निगम के द्वारा दुर्गा पूजा वा छठ पूजा को मद्देनजर देखते हुए साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर धनबाद नगर निगम के दर्जनों सफाई कर्मी के द्वारा राजा तालाब की सफाई का कार्य की जा रही है आपको बताते चले कि झरिया कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से दुर्गा पूजा के समय पूजा पंडाल व मंदिरों से मां दुर्गा की पूजा के लिए लोग आते हैं इसके साथ ही छठ पूजा में श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्ध्य भी देते है वही दूसरी तरफ धनबाद नगर निगम के द्वारा राजा तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य भी की जा रहा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के द्वारा घर की गंदगी व गोबर का बहाव किया जा रहा है वही विगत दिन नगर निगम के नगर आयुक्त ने झरिया राजातालाब सौंदर्य करण का कार्य का निरीक्षण करने आए थे उस दरमियान उन्होंने कहा कि राजा तालाब में जो भी व्यक्ति गोबर यहां किसी प्रकार की गंदगी फेंके जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन नगर निगम बी बातों को ताक पर रखकर बगल में बसे घरों व खटालो से आज भी गोबर और गंदगी फैलाने का काम किया जा रहा है वही वार्ड 44 और 45 का सुपरवाइजर सुनील कुमार रावत ने बताया कि गंदगी फैलाने वाले लोगों को वार्निंग दे दिया गया है यादी तालाब में किसी प्रकार की गंदगी या गोबर फेंकने का काम करता है तो वैसे व्यक्ति पर धनबाद नगर निगम के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.