अजित सिंह की रिपोर्ट : वीरता के लिए सर्वोच्च पदक अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय पुलिस सेवा के जांबाज अधिकारी रणधीर वर्मा को उनके 32वें शहादत दिवस पर सादे समारोह में श्रद्धांजलि दी गई। जिला पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। राष्ट्र सम्मान की धुन बजाया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया। कोविड के संभावित खतरों को देखते हुए संगीतमय श्रद्धांजलि की जगह सादे समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रणधीर वर्मा चौक और बैंक मोड़ स्थित प्रतिमा पर शहीद की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा ने उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, एसपी( ग्रामीण) रिष्मा रमेशन, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ,भृगु नाथ भगत समेत कई गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित किए। 3 जनवरी 1991 को बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा को लूटने आए पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में धनबाद के तत्कालीन एसपी रणधीर वर्मा शहीद हुए थे।