प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /आई.क्यू.ए.सी, टी.पी.एस. कॉलेज की आम सभा की बैठक आज कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । एस.एस.आर जमा करने के बाद और नैक पीयर टीम के प्रस्तावित दौरे के पूर्व हुई इस बैठक में सदस्यो को विगत पाँच वर्षो में कॉलेज की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो की जानकारी दी गई और उनसे मशविरा तलब किया गया । सदस्यो ने कॉलेज में हुए विकास कार्यो की सराहना की और नैक टीम के सामने अपनी उपलब्धियों को अच्छे ढंग से रखने के सिलसिले में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये । बैठक के आगाज़ में आई.क्यू.ए.सी. की समन्वयक प्रो. रूपम ने स्वागत भाषण दिया एवं अपनी रिपोर्ट पेश की । अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम पूरी इमानदारी के साथ अपने मूल्यांकन के लिए नैक के समक्ष खुद को प्रस्तुत कर रहे हैं और आशा करते हैं कि हमें ‘ए’ ग्रेड प्राप्त होगा । बैठक का संचालन प्रो. अबू बकर रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रो. श्यामल किशोर ने किया । अतिथि सदस्यो में प्रो. किरण घई (पूर्व विधान पार्षद), प्रो. शैलेश कुमार सिंह, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. एस.पी. सिंह, श्री मुकेश और सुश्री अनन्या आनंद ने सम्बोधित किया । आई.क्यू.एस.सी. के सदस्य सर्वश्री प्रो. जावेद अख्तर खाँ, प्रो. अंजलि, प्रो. हेमलता सिंह, प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद, प्रो. विनय भूषण, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. दीपिका शर्मा, श्री कुमार अमिताभ, श्री मनोज कुमार एवं श्री अम्ब्रीश बैठक में मौजूद थे । प्रो. अबू बकर ने जानकारी दी.