सौरभ निगम की रिपोर्ट -त्रिपुरा / गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी घोषणा – 1 जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर तैयार हो जायेगा,कांग्रेस ओर माकपा नें इसको अदालत में घसीटे रखा. राम मंदिर का भूतल निर्माण 60 फीसदी पूरा हो चुका है. मंदिर का कुल 3 तल बनने हैं. समूचा मंदिर 20 25 तक पूरा करने की तारीख राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही दे चुका है. भूतल के बाद रामलला विराजमान हो जाएंगे. भूतों के साथ रामलला के विराजमान होने के संबंध में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही घोषणा कर चुका है कि 2024 में मकर संक्रांति के उपरांत जो भी मुहूर्त होगा उस पर रामलला प्रतिस्थापित हो जायेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और माकपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र में लंबित करके रखा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राष्ट्र पूरा में एक रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि राम मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हादसे के 10 दिन के भीतर ही भारतीय सैनिकों ने पार्क के अंदर घुस कर और सफलतापूर्वक अभियान को अंजाम देकर बदला ले लिया.