दरभंगा। कोरोना वाइरस सक्रमण को लेकर लॉक डाउन में अब दरभंगा केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन व दबा ब्यापारी भी लोगो की सहायता करने में आगे आने लगे है। रविबार को डीएमसीएच ओपीडी के बगल में दवा दुकानदारो व भाजपा नेत्री सह ड्रग सोसिएशन के जॉइंट सेकेट्री संगीता साह ने लगभग 700 माताओं को गायनिक वार्ड के मरीजों,ओपीडी के मरीजो,राहगीरों को माक्स, सेनेटाइज,दूध,पाव रोटी, बिस्किट,साबुन,फल गरीबो मजदूरों असहायों लोगो के बीच बितरण किया। पैरामेडिकल के कर्मियों को बुलाकर राहत के लिए आए लोगो की आरती अग्रवाल ने स्केनिग किया गया। मोके संगीता साह ने कहा कि गरीब और पीड़ित लोगों के बीच राहत वितरण के साथ साथ कोरोना वाइरस सक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन,सोशल डिस्टेंसिंग साफ सफाई का ध्यान रखने जागरूक किया। साथ ही उन लोगो को सूखा राहत सामग्रियों के अलावे 700 लिटर दूध का भी बितरण किया गया।
नासिर हुसैन, संवाददाता