अभिषेक की रिपोर्ट /जमशेदपुर पुलिस ने 19 किलो अबैध गांजा के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया।ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने प्रेस कामफ्रेन्स के दौरान कहा की सुचना मिली थी की एक ब्यक्ति गांजा लेकर उड़ीसा से गुडाबंदा आ रहा हैं इसी दौरान पूछताक्ष और चेकिंग के दौरान 19 किलो 700 ग्राम अबैध गांजा के साथ सनत सेठी और रूपक कुमार साव को गिरफ्तार किया।