कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट : उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय संस्कृति के महान त्योहार महा शिवरात्रि की बधाई एवम सुभकामनाएँ रजयवासिओं को दी और भगवान शिव की आराधना करते हुए भगवान शिव एवम मां पार्वती से कामना की की उनकी कृपा और आशिर्वाद हम सब पर बनी रहे देश,दुनियां और हमारे प्रदेश बिहार पर उनकी विशेष कृपा बनी रहे ।शुख, शांति एवम सम्रद्धि की वर्षा होती रहे।
उपमुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि इस त्योहार को मेल जोल और भाईचारा के साथ मिल कर मनाएं।इस अवसर पर शिव जी की बारात पर आधारित शोभा यात्राएं निकाली जाती है।शोभा यात्रा में अनुशाशन बनाये रखी जाय।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती, वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री तेजप्रताप यादव ने भी महा शिवरात्रि की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी है और आशा व्यक्त की है कि भगवान शिव की कृपा हमसब पर बनी रहे और हमसब तेज़ी से प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहें।