प्रियंका की रिपोर्ट /जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे महागठबंधन के दलों के प्रतिनिधि.प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद के लिए 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव एवं 1 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव हेतु महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार के नाम का किया एलान1) सारन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जेडीयू उम्मीदवार श्री वीरेंद्र नारायण यादव2) गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार श्री पुनीत कुमार सिंह (आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र)3) गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जेडीयू उम्मीदवार श्री संजीव श्याम सिंह4) कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जेडीयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार सिंह5) सारन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में केदारनाथ पांडे जी के निधन के कारण हो रहे उपचुनाव में उनके सुपुत्र श्री आनंद पुष्कर को सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया.