कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बड़ी सलाह – देश के हर नागरिक का दिल जीतना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अति आत्मविश्वास से बचकर रहें. 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई हरा नहीं सकता लेकिन हमें सचेत रहना होगा और हर नागरिक के दिल में जगह बनाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय पार्टी की विचारधारा का आधार होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वामदलों पर हमला बोलते हुए क्या केंद्रों के मुखिया केवल अपने परिवार का भला करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को विकास विश्वास और नए विषय का पर्याय बताते हुए कहा कि सामाजिक न्याय उसकी पार्टी की विचारधारा का ही मुख्य आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान हनुमान और भारतीय जनता पार्टी के बीच समानता बताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हनुमान का जीवन देखे तो उनसे सब कुछ कर सकने वाली आदत से ही इन्हें उन्हें बड़ी सफलता मिली। कांग्रेस चेतन विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि उनकी संस्कृति परिवारवाद वंशवाद और जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है। इसी कारण से उनके अस्तित्व पर संकट आ गया है। धन मंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया।