निखिल दुबे की रिपोर्ट /देर रात आई तेज आंधी बारिश ने सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत में व्यापक तबाही मचाया है। तेज आंधी के कारण जहां खेत में लगी फसलें धरासायी हो गई है वहीं कई पेड़ गिरकर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है। इस दौरान कई जगह बिजली के खंभे भी गिर गए हैं जिससे बिजली बाधित हो गई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान कई फूस के घर जमींदोज हो गए हैं। सबसे ज्यादा तबाही खास कर त्रिवेणीगंज प्रखंड के सिमरिया, कुमियाही, करहरवा आदि गांव में हुआ है। जहां दर्जनों घरों को जमींदोज कर दिया है। घर में रखा सारा सामान बर्बाद कर दिया है। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। खाने पीने के सामन को बर्बाद कर दिया है। पीड़ित लोग कहां रहेंगे इसको लेकर चिंतित है। कई लोगो चोटिल भी हुए हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है। आंधी के कारण हुई क्षति से किसान हल्कान है। और कहा की प्रकृति के कोप ने उसे व्यापक नुकसान पहुंचाया है। खास बात यह है की इतनी तबाही के बाबजूद प्रशासनिक स्तर से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिससे लोग काफी नाराज भी हैं।