लुधियाना, निखिल दुबे : अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने इलाके से लूट-झपट करने वाले एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी राहगीरों से खंडे की नोक पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक खंडा, लूट झपट किए विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल और एक चोरीशुदा स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ डिवीजन तीन कुलदीप सिंह ने बताया गिरफ्तार किया आरोपी धरमपुरा गली नंबर 2 का रहने वाला राकेश कुमार 24 वर्षीय है। जोकि मूल रूप से बिहार के पटना जिला का रहने वाला है।
आरोपी को बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई गुरिंदर सिंह ने समेत पुलिस पार्टी के बाबा थान सिंह चौंक से नाकाबंदी कर काबू किया है। मुखबिर के मुताबिक आरोपी उक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर समराला चौंक से बाबा थान सिंह चौंक की तरफ अन्य लूट की वारदात के प्रयास से आ रहा था। जिसे काबू कर लूट-पाट की वारदातों अंजाम देने के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से मौके पर 6 मोबाइल और पूछताछ में 2 अन्य मोबाइल निशानदेही पर बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया जल्दी अमीर बनने के चक्कर में वारदातें करने लगा। अगली कार्रवाई में आरोपी से रिकवरी व खुलासों के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया है।