निखिल दुबे -दिल्ली ब्यूरो / संसद सत्र से पहले 17 को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, ई-मेल से भेजा गया आमंत्रण पत्र. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री राज्यों से सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी. केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 17 सितंबर को शाम 4 बजे सभी दलों के सदन के नेता की बैठक आयोजित की गई है. पत्र भी भेजे जाएंगे. लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय ने हाल ही में अपने बुलेटिन में बताया था कि संसद का विशेष सत्र 18 से शुरू होगा और 22 सितंबर तक चलेगा. विशेष सत्र में संसद के सफर पर चर्चा होगी. सूत्रों का कहना है कि संसद के 18 सितंबर से शुरू होने वाले 5 दिन के विशेष सत्र के दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक की संसद की 75 वर्षों की यात्रा उपलब्धि अनुभव स्मृति और सिख पर चर्चा होगी, साथ में चार और विधेयको पर चर्चा होगी. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.