मोतिहारी के मीना बाजार सब्जी मंडी में मध्य रात्रि लगी भीषण आग,लाखों की संपत्ति खाक.मोतिहारी शहर में आग ने एक बार फिर तांडव मचाया है जहां इसने शहर के बीचोबीच स्थित मीना बाजार में 15 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में लेते हुए खूब तांडव मचाया जिसमे 15 से अधिक दुकान पूरी तरह से तो जले ही साथ मे कई दुकानो को भी इसने अपने चपेट में लेने को पूरी कोशिश तो की लेकिन स्थानीय दुकानदारो व दमकल की गाड़ी के पहुचने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी ।घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है ।आग में लाखों की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है ।घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि जब सभी सब्जी दुकानदार घर चले गए तो मध्य रात्रि के बाद सब्जी बाजार से अचानक आग की लपटें उठने लगी। तब फुटपाथ पर सोने वालों ने इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद आग से बचाव के उपाय किए जाने शुरू किए गए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अग्निपीड़ित दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। सभी को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवश्यक मदद की जाएगी।
पुष्कर की रिपोर्ट.