डॉ. संजीव कुमार सिंह/राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में समर कैंप 2024 के तहत सतत खाद्य प्रणाली अपने थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , समर कैंप का आयोजन शिक्षा विभाग बिहार सरकार के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा 1 जुलाई से लेकर 8 जुलाई 2024 तक चलेगा, सतत खाद्य प्रणाली अपने कार्यक्रम के तहत देखो और सिखों सिद्धांत पर आधारित पोषण वाटिका शारीरिक एवं मानसिक विकास में जैविक विधि से उपजाई गए हरी सब्जियों के महत्व को स्थापित करने एवं उसे आगे बढ़ाने में सहयोगी भूमिका पर चर्चा की गई, ईको क्लब और युवा क्लब के छात्रों के द्वारा सतत् खाद्य प्रणाली अपनायें विषय पर अपने-अपने अलग-अलग रचनात्मक विचार प्रस्तुत किया गया राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सायरा फातिमा बानो के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया ईको क्लब के प्रभारी श्री सुजीत कुमार शर्मा के द्वारा श्री अन्न विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया,समर कैम्प सात दिवसीय है समर कैंप का आयोजन युवा क्लब के प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रहा है समर कैंप का शुरुआत एक शपथ के द्वारा हुआ समर कैंप सात दिवसीय जिसमें पहला दिन स्वस्थ जीवन शैली अपना दूसरा दिन सतत खाद्य प्रणाली अपना तीसरा दिन की कचरा कम करें चौथा दिन कचरा काम फैला है पांचवा दिन ऊर्जा की बचत करें छठा दिन पानी बचाएं सातवां दिन सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल को ना कहे.