इन दिनों कर्नाटक में राजनीतिक घमासान जारी है। कर्नाटक में कुल 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और ऐसे में कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर रमेश कुमार ने यह साफ कह दिया है कि वह अभी किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने वाले हैं और वह जो कुछ भी करेंगे, कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक ही करेंगे।
यही नहीं, कर्नाटक में राजनीतिक घमासान भी काफी चरम पर पहुंच गया है। बुधवार को कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इन विधायकों के नाम हैं – के सुधाकर और एमटीबी नागराज। इसके साथ ही अब कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 16 पहुंच गई है, जिनमें से 13 कांग्रेस के विधायक हैं और 3 जनता दल सेकुलर के एमएलए हैं। सरकार के समर्थन में मौजूद विधायकों की संख्या अब 101 ही रह गई है। वहीं, बीजेपी का दावा है कि उसे 107 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर रमेश कुमार ने यह बात कह दी है कि उन्होंने किसी का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है। 17 जुलाई तक समय दिया गया है और वह कानूनी प्रक्रियाओं का अध्ययन करेंगे फिर जाकर फैसला लेंगे।
कौशलेन्द्र पाण्डेय
संपादक,